🌹🌹 *दिल को छूने वाली घटना* 🌹🌹

🌹🌹 *दिल को छूने वाली घटना* 🌹🌹 एक बुजुर्ग आदमी बुखार से ठिठुरता और भूखा प्यासा शिव मंदिर के बाहर बैठा था तभी वहां पर नगर के सेठ अपनी सेठानी के साथ एक बहुत ही लंबी और मंहगी कार से उतरे उनके पीछे उनके नौकरों की कतार थी एक नौकर ने फल पकडे़ हुए थे दूसरे नौकर ने फूल पकडे़ थे तीसरे नौकर ने हीरे और ज़वाहरात के थाल पकडे़ हुए थे चौथे नौकर ने पंडित जी को दान देने के लिए मलमल के 3 जोडी़ धोती कुरता पकडे़ हुए थे और पांचवें नौकर ने मिठाईयों के थाल पकडे़ थे पंडित जी ने उन्हें आता देखा तो दौड़ के उनके स्वागत के लिए बाहर आ गए बोले आईये आईये सेठ जी, आपके यहां पधारने से तो हम धन्य हो गए सेठ जी ने नौकरों से कहा जाऔ तुम सब अदंर जाके थाल रख दो हम पूजा पाठ संपन्न करने के बाद भगवान शिव को सारी भेंट समरपित करेंगें बाहर बैठा बुजुर्ग आदमी ये सब देख रहा था उसने सेठ जी से कहा मालिक दो दिनों से भूखा हूं थोडी़ मिठाई और फल मुझे भी दे दो खाने को सेठ जी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया बुजुर्ग आदमी ने फिर सेठानी से कहा, ओ मेम साहब थोडा़ कुछ खाने को मुझे भी दे दो मुझे भूख से चक्कर आ रहे हैं सेठानी चिढ़ के बोली बाबा, ये...