संदेश

मई 24, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

✨जीत पक्की है✨

चित्र
✨जीत पक्की है✨ कुछ करना है, तो डटकर चल, थोड़ा दुनियां से हटकर चल, लीक पर तो सभी चल लेते है, कभी इतिहास को पलटकर चल, बिना काम के मुकाम कैसा ? बिना मेहनत के, दाम कैसा ? जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल तो राह में, राही आराम कैसा ? अर्जुन सा, निशाना रख, मन में, ना कोई बहाना रख ! लक्ष्य सामने है, बस उसी पे अपना ठिकाना रख !! सोच मत, साकार कर, अपने कर्मो से प्यार कर ! मिलेगा तेरी मेहनत का फल, किसी ओर का ना इंतज़ार कर !! जो चले थे अकेले उनके पीछे आज मेले है ... जो करते रहे इंतज़ार उनकी जिंदगी में आज भी झमेले है। 

एक 60 वर्षीय महिला ने अचानक ही मंदिर जान

चित्र
एक 60 वर्षीय महिला ने अचानक ही मंदिर जाना छोड़कर स्विमिंग सीखने जाना शुरू कर दिया ! किसी ने कारण पूछा तो महिला ने बताया कि अक्सर मेरे बेटे और बहू का झगड़ा होता रहता है और बहू हमेशा पूछती रहती है कि अगर तुम्हारी माँ और मैं दोनो पानी में डूब रहे हों तो तुम पहले किसे बचाओगे ! मैं अपने बेटे को किसी धर्मसंकट में नही डालना चाहती इसीलिये मैंने स्विमिंग सीख ली ! कुछ दिनों बाद फिर से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी ने फिर वही बात पूछी कि अगर तुम्हारी माँ और मैं डूब रहे होंगे तो तुम किसे पहले बचाओगे ? पति ने जवाब दिया मुझे पानी में उतरने की जरूरत ही नही पड़ेगी क्योंकि मेरी माँ ने स्विमिंग सीख ली है, वो तुम्हे बचा लेगी ! पत्नी ने हार नही मानी और बोली नही-नही तुम्हे पानी में कूदकर हम दोनों में से किसी एक को तो बचाना ही पड़ेगा ! पति ने जवाब दिया फिर तो पक्का तुम ही डूबोगी क्योंकि मुझे तो तैरना आता नही और मेरी माँ हम दोनों में से 100% मुझे ही बचायेगी ! 😁😂🤣😜😛