संदेश

मई 5, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आप कैसे कर सकते हैं शेयर बाजार में निवेश की शुरूआत???

चित्र
Whatsapp directly for quick account opening Visit: 7974858416 please send blow documents 1.Name...as adharcard 2.Email I'd 3.Mobile no..register adhar link 4.city 5.pan photocopy 6.cancel check 7.adharcard 8.photo Open 100% Free Demat & Trading A/C Now & Get Free Tips Lifetime* Benefits :- 1⃣ Low Brokerage 2⃣ Zero Account opening fee. 3⃣ Get upto 48x Limit for Intraday 4⃣ In-Depth Quality 5⃣ Trade Anytime Anywhere 6⃣ Personalized Customer Support 7⃣ Free Tips 8⃣ Award winning Advisory. 9⃣ ZERO AMC charges for first year (by SAFALTA KI RAAH M-7974858416 )

बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई थी लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए है।

चित्र
अप्रैल में JLR UK बिक्री 94 फीसदी घटकर 475 यूनिट रही है। अप्रैल में जैगुआर UK बिक्री पिछले साल के इसी अवधि के 2607 से यूनिट से घटकर 396 यूनिट रही है। अप्रैल में लैंड रोवर UK बिक्री पिछले साल के इसी अवधि के 5688 यूनिट से घटकर 79 यूनिट रही है। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई थी लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला। साथ ही फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों पर भी दबाव रहा। दिग्गज शेय़रों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए है। वहीं पावर, तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। PSU बैंक इंडेक्स अब तक के निचले स्तर पर बंद हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी करीब 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19,271.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.28 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हु...

शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है

चित्र
शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है . Equity Share (इक्विटी शेयर) Preference Share (परेफरेंस शेयर ) DVR Share (डी वी आर शेयर ) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनी जब अपना शेयर इशू करती है तो उन शेयर को equity share कहा जाता है . बंकि अन्य शेयर कि तुलना में equity share सबसे ज्यादा ट्रेड किये जाते है क्योंकि यह शेयर लगभग सभी कंपनी के द्वारा इशू किये जाते है . स्टॉक एक्सचेंज में लोग सबसे ज्यादा इक्विटी शेयर्स पर ही इन्वेस्ट और ट्रेडिंग करते है इस कारण से इन्हें लोग इक्विटी शेयर कि जगह सिर्फ शेयर कहना पसंद करते है . Preference Share Kya Hai – परेफरेंस शेयर क्या है शेयर बाजार में इक्विटी शेयर के बाद परेफरेंस शेयर का नाम बहुत चलता है , परेफरेंस शेयर और इक्विटी शेयर इन दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है . क्योंकि यह दोनों है तो शेयर ही , लेकिन कुछ बाते है जो इक्विटी शेयर से परेफरेंस शेयर को अलग बनती है . जैसे कि परेफरेंस शेयर होल्डर कभी भी कंपनी कि मीटिंग में वोटिंग नहीं कर सकता . क्योंकि परेफरेंस शेयर होल्डर के पास इसका अधिकार नहीं होता . और परेफरेंस शेयर होल्डर को...

शेयर होल्डर किसे कहते है

चित्र
शेयर होल्डर किसे कहते है जो व्यक्ति किसी कंपनी या संस्थान के मालिकाना हिस्सों को खरीदता है वो उस कंपनी का हिस्सेदार हो जाता है यानि के Shares का मालिक हो जाता है . जो व्यक्ति उन shares को खरीदता है वो व्यक्ति Share holder कहलाता है. (SAFALTA KI RAAH M-7974858416) watch.... https://www.youtube.com/watch?v=r-quIiBCcgc