करेंट अफेयर्स सारांश : 19 अप्रैल 2016
प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. राफेल नडाल ने 17 अप्रैल 2016 को जिस खिलाड़ी को हराकर वर्ष 2016 का मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता -गेल मोनफिल्स हीरो साइकिल ग्रुप के सह-संस्थापक का नाम जिनका अप्रैल 2016 में लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में निधन हो गया-दयानंद मुंजाल 25 अप्रैल 2004 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले श्रीलंका के प्रसिद्ध स्पिनर का नाम जिन्होंने 17 अप्रैल 2016 को ट्वेंटी-20 क्रिकेट एवं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से सन्यास ले लिया -रंगना हेरथ वर्ष 2016 का अज़लान शाह हॉकी कप ख़िताब विजेता -ऑस्ट्रेलिया 17 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व हेमोफिलिया दिवस का विषय -सभी के लिए उपचार वह खिलाड़ी जिसने 17 अप्रैल 2016 को शंघाई में आयोजित चीनी ग्रां प्री रेस जीती -निको रोसबर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए राष्ट्रीय कृषि बाजार के ई -ट्रेडिंग मंच की शुरुआत जिसकी 125वीं जयंती के अवसर पर की-डॉ. भीम राव अम्बेडकर सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल ने 17 अप्रैल 2016 को जिस सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन किया-परम कंचनजंगा जिस अंतर्राष्ट्रीय संघ ने ऐसी प्रणाली को मंजूरी दी जिससे वे उस क्षेत्र में आने वाले सभी यात्रियों के एयरलाइन आंकड़ों को प्राप्त कर सकेंगें - यूरोपीय संघ दिल्ली सरकार द्वारा ऑड– ईवन योजना के दूसरे चरण में जिसे नियमों से छूट दी गयी है –राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति विश्व एंटी–डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने 16 अप्रैल 2016 को जिस एंटीडोपिंग सेंटर की मान्यता रद्द कर दी-रूस 15 अप्रैल 2016 को गुजरात सरकार ने जिस महिला को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया जो गुजरात की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं-गीता जौहरी 18 अप्रैल 2016 को मनाये गये अंतरराष्ट्रीय स्मारक और ऐतिहासिक स्थल दिवस अथवा विश्व हेरिटेज दिवस का विषय -खेलों की विरासत जिस देश की संसद ने 18 अप्रैल 2016 को राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरू किए जाने को मंजूरी दी-ब्राज़ील भारत की पहली महिला जिम्नास्ट जिन्होंने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया-दीपा करमाकर चंद्रमा पर सुपरनोवा के जिस तत्व की खोज म्यूनिख तकनिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने की – आयरन 60 के आइसोटोप मनी लौन्डरिंग केस में मुंबई कोर्ट ने जिसे गैर जमानती वारंट जारी किया –विजय माल्या विवादित साउथ चाइना सी में बनाए गए एक द्वीप पर चीन ने पहली बार जिसे उतरा -सैन्य जहाज 17 अप्रैल 2016 को जिस रेलवे स्टेशन पर गूगलटेल ने मुफ्त वाई फाई सेवा उपलब्ध करायी –भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन हरियाणा सरकार ने जिस कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की- मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग कार्यक्रम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें