22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया

22 अप्रैल 2016 को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया गया. वर्ष 2016 के विश्व पृथ्वी दिवस का थीम वाक्य 'ट्री फॉर द अर्थ' (Trees for the Earth) है. संबंधित मुख्य तथ्य:
•    पृथ्वी दिवस को पहली बार सन् 1970 में मनाया गया था.
•    इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है.
•    पृथ्वी के पर्यावरण के बारे में प्रशंसा और जागरूकता को प्रेरित करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है.
•    पृथ्वी दिवस की स्थापना सन् 1970 में अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के द्वारा एक पर्यावरण शिक्षा के रूप में की गयी, और इसे कई देशों में प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
•    पृथ्वी दिवस की तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु का मौसम है.
•    संयुक्त राष्ट्र में पृथ्वी दिवस को हर साल मार्च एक्विनोक्स (वर्ष का वह समय जब दिन और रात बराबर होते हैं) पर मनाया जाता है, यह दिन अक्सर 20 मार्च का दिन होता है, यह एक परम्परा है जिसकी स्थापना शांति कार्यकर्ता जॉन मक्कोनेल के द्वारा की गयी थी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Story....

एसिडिटी और हाइपर एसिडिटी के लिए जादुई नुस्खा। Magical Treatment In Acidity and hyperacidity.

Hindi story