"Nutrilite" & "Glister" have been awarded the "Most trusted brands – 2019" by Reader's Digest (INDIA TODAY GROUP) under "Health Supplements & Vitamins" and "Toothpaste" categories respectively.
सच्चा होना एक बार एक छोटा लड़का था, पुखराज, जो एक किसान का बेटा था. पुखराज की एक बुरी आदत यह थी की वह कई बार अपने परिवार और दोस्तों से झूट बोला करता था. वह जंगल में बसे राक्षसों की कहानिया सुनाता था, या फिर वह नाटक करता था की खेतों में ज़हरीलें साप हैं, या फिर कैसे वह बहुत बीमार है जब की वह बिलकुल बीमार नहीं था. उस छोटे लड़के का काम था की हर सुबह नज़दीक के पहाड़ों के जंगल के एक खुल्ले मैदान में, वह अपने पिताजी के मावेशी को घास चरने ले जाए. पुखराज को इस काम में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी क्योंकि उसे वे मावेशी बहुत नीरस लगते थे, और वह अनेक बार आशा करता था की काश उसकी ज़िन्दगी में और मज़ा हो, और उसकी ज़िन्दगी और रोमांचक हो. लेकिन मज़े और रोमांच की जगह, पुखराज अपने आप को हर दिन वही नीरस काम करते हुए पाता था, और इस बात ने उसे बहुत नाराज़ कर दिया था. और इसी नाराज़गी की वजह से, बदमाश पुखराज झूटी कहानिया बुन्नता था.  एक दिन, जब वह लड़का बहुत उब गया था अपनी मावेशी का ख्याल रख कर, उसने ठान ली की वह गाव वालों के साथ मज़ाक करेगा. "मैं नाटक करूँगा की मुझपर एक शेर ने वार किया है", ...
हम सब अपनी ज़िन्दगी में कुछ न कुछ हासिल करना चाहते है। कोई doctor बनना चाहता है कोई actor, कोई dancer बनना चाहता है तो कोई engineer। सब का Goal एक ही है की वह successful बनना चाहते है। कितनी सारे किताबे कितनी सारी बाते कही जाती है पर सफलता पाने के कई रस्ते है और इसीलिए यह सभी रास्ते देख कर हम बौखला जाते आपको सफलता के कुछ सूत्र बताएँगे। आप किसी भी क्षेत्र में हो यह सूत्र आपको अपने लक्ष्य तक पोहोचने में मदद करेंगे। 1) भूतकाल चला गया है। वह कभी दोबारा आपके जीवन में नहीं आयेगा। अपने भूतकाल के बारे में सोचकर चिंतित न रहे। उसे भूल जाए क्योकि भविष्य कभी निश्चित नही होता। अपने भविष्य के बारे में ज्यादा चिंतित न रहे। सिर्फ वर्तमान में जीते रहे। 2)दूसरो की कमियों को ढूंडना बंद करे। अपने दिल पर हात रखे और अपनी कमियों के बारे में जाने। अपने दिल में आपको बहोत सी नकारात्मकता और कमिया मिलेगी। 3) दूसरो के लिए हमेशा अच्छा करे। आपसे जितनी बन सके उतनी सबकी सहायता करे। मतलबी न बने। अपने मतलब को किसी की सहायता करते समय भूल जाये। आपकी ये आदत आपको भविष्य में सहायक साबित होगी और आपका जीवन आनंद और ख़ुशी से भर ज...
अप्रैल में JLR UK बिक्री 94 फीसदी घटकर 475 यूनिट रही है। अप्रैल में जैगुआर UK बिक्री पिछले साल के इसी अवधि के 2607 से यूनिट से घटकर 396 यूनिट रही है। अप्रैल में लैंड रोवर UK बिक्री पिछले साल के इसी अवधि के 5688 यूनिट से घटकर 79 यूनिट रही है। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई थी लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला। साथ ही फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों पर भी दबाव रहा। दिग्गज शेय़रों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए है। वहीं पावर, तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। PSU बैंक इंडेक्स अब तक के निचले स्तर पर बंद हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी करीब 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19,271.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.28 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हु...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें